24 News Update सलूंबर। सलूंबर जिले की सेमारी पंचायत के हिमातो की भागल में शुक्रवार को पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 पशुपालकों के कुल 75 बीमार पशुओं का उपचार किया गया और उन्हें 1962 मोबाइल पशु एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवानी असौदा ने बताया कि यह शिविर सरकारी पहल के तहत लगाया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में पशुओं को त्वरित और नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर पशुपालकों को पशु चिकित्सा से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई।
टीम ने संभाली जिम्मेदारी
शिविर में डॉ. शिवानी असौदा के साथ LSA मनसुख भगोरा, वाहन चालक दीपक सालवी और सरकारी कर्मचारी जयललिता ने पशुपालकों की समस्याएं सुनीं और बीमार पशुओं का उपचार कर दवाइयां वितरित कीं। ग्रामवासियों और पशुपालकों ने 1962 एम्बुलेंस सेवा और पशु चिकित्सा विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए आभार जताया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे, जिससे पशुधन की बेहतर देखभाल संभव हो सके।
सेमारी की हिमातो की भागल में 75 पशुओं का उपचार, 11 पशुपालकों को मिली निःशुल्क दवाएं

Advertisements
