कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। आज बांगरेडा गांव में एकदिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा की सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व (ब्ैत्) के तहत ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का एक हिस्सा हैं। इसका उद्देश्य पशुपालकों के पशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराना था।
जे.के. सीमेंट निम्बाहेड़ा के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में, जे.के. सीमेंट के पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने 50 पशुपालकों के 325 बीमार पशुओं का प्राथमिक उपचार किया। इनमें 108 गाय, 159 भैंस और 58 बकरियां शामिल थीं।
शिविर के दौरान पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार ने पशुओं की उचित देखभाल, आहार, स्वास्थ्य प्रबंधन से संबंधित उपयोगी सलाह दी। उन्होंने ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं की सही देखभाल, पोषण और नियमित टीकाकरण की महत्ता के बारे में जागरूक किया।
ग्राम पंचायत के उप सरपंच गिरधारी लाल गायरी ने व्यक्तिगत तौर पर भ्रमण कर पशुपालकों को दवाई किट का वितरण किया और बताया कि पशु चिकित्सा शिविर से ग्रामीण क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक आवश्यक कदम हैं। यह पहल न केवल पशुपालकों के लिए लाभकारी साबित हुई, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जे.के. सीमेंट की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस आयोजन ने न केवल पशुपालकों की समस्याओं का समाधान किया, बल्कि ग्रामीण विकास में जे.के. सीमेंट के समर्पण को भी रेखांकित किया। यह शिविर क्षेत्र के विकास और समाज की सेवा में उनके योगदान की महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ। इस अवसर पर पशुधन विकास केंद्र प्रभारी बंसी लाल धाकड़, और ग्रामीण विकास अधिकारी नंदकिशोर सोनी, मोहन लाल सेन आदि उपस्थित थे।

