24 news Update सलूंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटी में बुधवार को 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (17 व 19 आयु वर्ग) विद्यालयी छात्र-छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत एवं भाजपा मेवल मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह राठौड़ ने किया।
सांसद डॉ. रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उचित प्रोत्साहन की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी समय में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को और बड़ा मंच मिलेगा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष सोहनलाल चौधरी, केवा राम पटेल, यशवंत त्रिवेदी, महामंत्री केशव चौबीसा, लालूराम पटेल, नाराभाई, प्रकाश पटेल, सुनील सालवी, सरपंच देवीलाल मीणा, पीईईओ जितेंद्र सोनी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने अतिथियों का पारंपरिक साफा, माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता का समापन समारोह 7 सितंबर को आयोजित होगा।

