Site icon 24 News Update

68 वीं शहरी भीलवाड़ा वृत्त स्तरीय खेलकूद व साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट.भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के डायरेक्टर सूरज झा के नेतृत्व में 68 वीं शहरी भीलवाड़ा वृत्त स्तरीय 14वर्ष आयु विद्यार्थियों की खेलकूद व साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 16 अगस्त से 18 अगस्त 2024 महात्मा गांधी विद्यालय लेबर कॉलोनी ,भीलवाड़ा में आयोजित की गई विद्यालय के कोच विजय कुमार खोईवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी विद्यालय परिसर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर की 14 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता करवाई गई विद्यालय में प्रतियोगिता में विजय होने वाली टीम को विद्यालय के डायरेक्टर सूरज झा के द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें आर्यव्रत इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल ने कबड्डी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी टीम के छात्रों के नाम निम्न प्रकार हैं रोहित माली ,शिवम जाट,सूरज माली , अंकित गाडरी, सोनू सालवी , भव्य राज सिंह ,नक्श मीना , अजय जाट ,उदित सुमन , युवराज कुमार ,अविनाश झा , निखिल जाट हैं। साथ ही अविनाश झा ने एकाभिनय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,कार्तिक छीपा ने हिंदी वाद विवाद पक्ष में द्वितीय स्थान तथा कार्तिक विश्नोई ने हिंदी वाद विवाद विपक्ष में द्वितीय स्थान,आतिफ खान ने अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष में द्वितीय स्थान एवं आयुष कुम्हार ने हिंदी निबंध में द्वितीय स्थान प्राप्त किया आर्यव्रत इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल द्वारा बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया।

Exit mobile version