24 News Update उदयपुर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) उदयपुर की सतर्कता टीमों ने गुरुवार को दीवान शाह कॉलोनी एवं खांजी पीर क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाते हुए विद्युत चोरी के कुल 62 प्रकरण दर्ज किए हैं। अधीक्षण अभियंता श्री के.आर. मीना के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से लगाए गए बिजली कनेक्शनों की केबलों को मौके पर उतारकर जब्त कर लिया गया। अधीक्षण अभियंता श्री मीना ने बताया कि निगम द्वारा कच्ची बस्तियों एवं कमजोर आय वर्ग के लिए पहले से ही रियायती दरों पर वैध विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त, उपरोक्त क्षेत्रों में पूर्व में कई बार शिविर आयोजित कर लोगों को कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और समय-समय पर समझाइश देकर निवासियों को वैध कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित भी किया गया है।
इसके बावजूद दीवान शाह कॉलोनी और खांजी पीर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध विद्युत कनेक्शन लेकर बिजली चोरी की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर सतर्कता दल ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुए सघन निरीक्षण किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की।
अधीक्षण अभियंता मीना ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेंगी, विशेषकर उन उपभोक्ताओं के विरुद्ध, जिनके पास मीटर तो हैं, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त उपकरण अवैध रूप से जोड़ रखे हैं। इस मुहिम का उद्देश्य न केवल बिजली चोरी को रोकना है, बल्कि लाइन हानियों (छीजत) में कमी लाना भी है। इस कार्यवाही में एवीवीएनएल की सतर्कता टीम से सहायक अभियंता लालूराम डांगी, जिशान अली सैयद, मनीष चंद्र राय, रामकेश मीना तथा पावर हाउस प्रथम की टीम शामिल रही। कार्यवाही के दौरान बिजली चोरी निरोधक थाने का जाब्ता भी उपस्थित रहा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.