24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करते हुए जयपुर, जालोर समेत राज्य के विभिन्न जिलों की 62 नगर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की है यहां पर निकायों का कार्यकाल समाप्त हो गया है, और नए बोर्ड के गठन तक प्रशासक निकायों का संचालन करेंगे। जयपुर, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, अलवर, और अन्य जिलों की नगर पालिकाओं में प्रशासक बनाए गए हैं। ये जिम्मेदारी संबंधित उपखंड अधिकारियों को दी गई है। प्रशासकों को वित्तीय और अन्य प्रशासनिक अधिकार सौंपे गए हैं। ये अधिकार नए बोर्ड के गठन तक प्रभावी रहेंगे। प्रशासक नगर निकायों के रोज़मर्रा के कार्यों, वित्तीय प्रबंधन और विकास परियोजनाओं का संचालन करेंगे। जयपुर, उदयपुर, ब्यावर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, सिरोही, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग, अलवर, तिजारा-खैरथल, दौसा, झुंझुनूं, सीकर सहित कई जिले इसमें शामिल है। राज्य सरकार जल्द ही इन नगर निकायों में चुनाव करवा सकती है, ताकि नए बोर्ड का गठन हो सके। उदयपुर, वल्लभनगर, मावली, खैरवाड़ा, ऋषभदेव में प्रशासक लगाए गए हैं। राजसमंद में भीम, चित्तोड में आकोला, भीलवाड़ा में रायपुर बिजौलिया में प्रशासक लगाया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.