24 News Update उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें शहर के पर्यटन विकास, पर्यटकों की सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर अहम फैसले लिए गए।
नाइट टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
जिला कलक्टर ने कहा कि नाइट टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए लोक परिवहन, लाइटिंग, कैफेटेरिया, नाइट मार्केट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। साथ ही, ओल्ड सिटी और फतहसागर क्षेत्र को वीकेंड पर शाम 6 से रात 10 बजे तक पैदल यात्री क्षेत्र (पेडेस्ट्रियन ज़ोन) बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
फतहपुरा चौराहे पर एआई ट्रैफिक सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट
ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु फतहपुरा चौराहे पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा। यह सिस्टम रीयल-टाइम में वाहनों की संख्या के अनुसार सिग्नल समय तय करेगा, जिससे जाम की समस्या में कमी आएगी।
वाइल्डलाइफ टूरिज्म को मिलेगा नया सर्किट
कलक्टर मेहता ने चित्तौड़गढ़, राजसमंद सहित आस-पास के जिलों को जोड़कर एकीकृत वाइल्डलाइफ टूरिज्म सर्किट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएफओ सुनील कुमार सिंह को इस योजना को एक सप्ताह में अंतिम रूप देने और इसे प्रमुख होटलों व पर्यटन स्थलों पर प्रचारित करने को कहा गया।
पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई और सुविधाएं होंगी मजबूत
कलक्टर ने पर्यटन स्थलों पर साफ-सुथरे सुविधाघर, कलात्मक संकेतक बोर्ड, और पर्याप्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश व यूडीए कमिश्नर राहुल जैन को साफ-सफाई और मरम्मत की निगरानी का निर्देश दिया गया।
पर्यटन थाना और ऑटो सिस्टम पर विशेष फोकस
पर्यटन थाना की मॉनिटरिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही, ऑटो किराया, यूनिफॉर्म, और नेम प्लेट अनिवार्यता पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजणा, और ऑटो यूनियन सहित सभी संबंधित विभागों की बैठक होगी।
बैठक में ये रहे उपस्थित
एडीएम (प्रशासन): दीपेंद्र सिंह राठौड़,नगर निगम आयुक्त: रामप्रकाश, यूडीए कमिश्नर: राहुल जैन
पर्यटन उपनिदेशक: शिखा सक्सेना, जिला परिवहन अधिकारी: नितिन बोहरा, डीएसपी ट्रैफिक: अशोक आंजणा, डीएफओ: सुनील कुमार सिंह, एसीएफ: सुरेखा, यूसीसीआई सीनियर वाइस प्रेसिडेंट: मनीष गिलूंडिया, सिटी पैलेस प्रतिनिधि, होटल व गाइड संघ, लोककला मंडल, पर्यटन थाना, तथा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी
ओल्ड सिटी में वीकेंड पर 6 से 10 पैदल या़त्री क्षेत्र, ट्रैफिक मैनेजमेंट में एआई की एंट्री, नाइट मार्केट पर विचारों के बादल

Advertisements
