24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 22 जुलाई / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं 01 राज नेवल यूनिट ( एनसीसी ) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एग्रीकल्चर महाविद्यालय के परिसर में कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रो. एकलिंग सिंह झाला, कैम्प कमान्डेन्ट कमाण्डर राजेन्द्र कुमार, डिप्टी शकील अहमद, डीन प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. आईजे माथुर, हरिओम सिंह के नेतृत्व में कैम्प के 547 कैडेट्स सहित डीन, डायरेक्टर, विद्यार्थी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी मॉ के नाम एक-एक पौधा लगा उसके संरक्षण की शपथ ली।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने पौधारोपरण करतेे हुए कहा कि पर्यावरण, प्रकृति और पृथ्वी भावी पीढ़ी की पूंजी है इसे सुरक्षित व संजोकर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आज जरूरत इस बात की है कि पर्यावरण शिक्षा को स्कूलों की प्रारंभिक शिक्षा से ही इस तरह समावेशित किया जाये, जिससे पर्यावरण के प्रति समाज में एक अनुकूल माहौल तैयार हो सके। प्लास्टिक और औद्योगिकीकरण के दुष्परिणाम के कारण प्राकृतिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है और ऊर्जा पुनः वायुमंडल में मुक्त होने के स्थान पर पृथ्वी के तापमान को बढ़ा रही हैं। हमें अपनी भारतीय सनातन विद्या एवं वैदिक ज्ञान को अपनाकर पुनः प्रकृति की ओर लौटना होगा।
इस अवसर पर डॉ. आनंद जोधा, सौरभ सिंह, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. कल्पना यादव, डॉ. ध्वनि शर्मा, डॉ. अरूणा परिहार, डॉ. सोनिया जेसवानी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
547 कैडेट्स ने लगाया अपनी मॉ के नाम एक पौधापर्यावरण, प्रकृति और पृथ्वी है भावी पीढ़ी की पंूजी – प्रो. सारंगदेवोत

Advertisements
