Site icon 24 News Update

शताब्दी बस से 54 किलो डोडा चूरा जब्त: डिग्गी में छिपाकर ले जाया जा रहा था नशा, बांसवाड़ा से जयपुर भेजी जा रही थी खेप

Advertisements

24 News Update प्रतापगढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी शताब्दी बस से 54.180 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। यह अवैध मादक पदार्थ बांसवाड़ा से जयपुर ले जाया जा रहा था।
कार्रवाई चेतक टोल प्लाजा सिद्धपुरा (जिला प्रतापगढ़) के पास की गई, जहां CBN टीम ने बस को रुकवाकर तलाशी ली। बस की डिग्गी में रखे गए दो संदिग्ध पार्सल बैग से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुआ। उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल ने बताया कि CBN की कोटा सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मी शताब्दी बस से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इसके बाद टीम ने 28 मई को सक्रिय निगरानी करते हुए बस को रोका और तलाशी में यह नशे की खेप पकड़ी। फिलहाल डोडा चूरा और बस को जब्त कर लिया गया है तथा मामले की गहन जांच की जा रही है। तस्करों की पहचान और नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ व तकनीकी जांच जारी है।

Exit mobile version