24 News Update उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों से लूट की 12 वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य आरोपी अविनाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। यह अपराधी 5000 रुपये का इनामी बदमाश था और पिछले कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था। इससे पहले इस गैंग के तीन अन्य सदस्यों – अजीत मीणा, राकेश मीणा और नवीन मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाठा के पर्यवेक्षण तथा गिर्वा वृत्ताधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़ और थानाधिकारी दिलीप सिंह खांखा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 283/2024, धारा 304(2), 3(5) BNS के तहत की गई।
दिनांक 15 जुलाई 2024 को फाइनेंस कंपनी में कार्यरत संदीप चाहर (21 वर्ष), जो कि देव फाइनेंस कंपनी, उदयपुर में कार्यरत है, काया हाईवे पर कंपनी की लोन किश्त की ₹20,000 की राशि लेकर लौट रहा था, तभी चरण कंपनी के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक से आकर उस पर हमला किया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तथा लगभग 100 किलोमीटर के क्षेत्र में मोबाइल टावर लोकेशन डेटा को खंगाला गया। पुलिस ने घटनास्थलों से एकत्रित फुटेज का गहन मिलान कर बदमाशों के हुलिए, कद-काठी, वस्त्र और मोटरसाइकिल के आधार पर डूंगरपुर, सलूम्बर व उदयपुर क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया। यह गैंग एक सुनियोजित तरीके से कार्य करती थी। आरोपी ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की पहले रेकी करते, फिर उनके चलने वाले मार्ग पर एक सदस्य को निगरानी पर लगाते और जैसे ही वह किश्त की रकम लेकर लौटता, उसे सूचना देकर हाईवे पर घात लगाए साथियों द्वारा नकाब लगाकर लूट की जाती। अधिकांश घटनाओं में तेज रफ्तार बाइकें और हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
गिरफ़्तारी की कड़ी:
4 दिसंबर 2024 को अजीत मीणा व राकेश मीणा गिरफ्तार हुए। 10 दिसंबर 2024 को नवीन मीणा को पकड़ा गया। अब 30 जुलाई को मुख्य आरोपी अविनाश मीणा, निवासी पालपादर थाना विक्रिया, जिला डूंगरपुर को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी अविनाश मीणा ने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर निम्नलिखित 12 लूट की वारदातों को अंजाम दिया—
18.02.2024 – काया (NH) पर IL फाइनेंस कर्मी से ₹72,000 लूट (प्रकरण 130/24)
18.03.2024 – काया (NH) पर RVL फाइनेंस कर्मी से ₹96,000 लूट (प्रकरण 140/24)
23.08.2024 – होटल चरण कमल के पास भारत फाइनेंस लिमिटेड से ₹88,000 लूट (प्रकरण 207/24)
28.07.2024 – वही स्थान पर ₹70,000 की लूट (प्रकरण 305/24)
04.10.2024 – इंडिया क्रेडिट कंपनी कर्मी से ₹1,80,000 लूट (प्रकरण 381/24)
22.11.2024 – बारापाल (NH) पर इस्विटास स्माल फाइनेंस से ₹1,08,000 लूट (प्रकरण 449/24)
01.10.2024 – बोरीकुआ (NH) पर MFG इंडिया क्रेडिट से ₹1,00,000 लूट (प्रकरण 189/24, थाना टीडी)
13.08.2024 – ग्राम गडायत, थाना ऋषभदेव – लूट (प्रकरण 197/24)
13.08.2024 – ग्राम विलख गडावत, थाना ऋषभदेव – लूट (प्रकरण 213/24)
09.10.2024 – ग्राम छाणी, थाना सराड़ा – लूट (प्रकरण 214/24)
13.10.2024 – ग्राम केवड़ा की नाल, थाना जावरमाइंस – लूट (प्रकरण 183/24)
2022 – ग्राम पालीवा खोका, थाना झाड़ोल में तलवार से हमला कर लूट (प्रकरण 102/2022)
इस अंतिम मामले में आरोपी पर ₹8,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस अब इस गिरोह से अन्य वारदातों में भी संलिप्तता, लूट की गई रकम की बरामदगी तथा अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में लगी हुई है। लगातार एक वर्ष तक चले अभियान के बाद इस शातिर गैंग की पूरी योजना, मूवमेंट और पहचान उजागर हुई। पुलिस के तकनीकी विश्लेषण, सटीक निगरानी और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से इस पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।
फाइनेंसकर्मियों के साथ लूट करने वाली शातिर गैंग का मुख्य आरोपी 5 हजार का इनामी बदमाश अविनाश मीणा गिरफ्तार, 12 वारदातों का पर्दाफाश

Advertisements
