Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन एवं 5 सूत्री मांगो को लेकर सलूम्बर जिलाध्यक्ष स्वरुप सिंह शक्तावत के नेतृत्व में सराडा, सेमारी के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव जयपुर के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी सराडा को ज्ञापन दिया गया। जिसमें पिछले 4 वर्ष से डीपीसी नहीं होने एवं 2018 के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होने एवं 20 हजार अधिशेष शिक्षक का समायोजन नहीं होने एवं शिक्षकों को विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर सराडा ब्लॉक अध्यक्ष वेलचंद पटेल, जिलाउपाध्यक्ष दिलीप सिंह ,राजेंद्र सिंह, हेमराज पटेल ,विकास पसावत, मंशा राम मीणा ,मेघा लाल पटेल सहित कई शिक्षक मौजूद रहे ।

