Site icon 24 News Update

5वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र चार किलोमीटर के दायरे में ही होगा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग ने 5वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य के 33 जिलों में डाइट ( जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस साल 13 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अधिकतम 4 किलोमीटर के भीतर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। यदि किसी कारणवश परीक्षा केंद्र बदलने की आवश्यकता हो तो उसके लिए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। इसके बाद जिला नोडल अधिकारी के माध्यम से पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षा राजस्थान, बीकानेर से अनुमोदन प्राप्त करने पर ही बदलाव संभव होगा। परीक्षा संचालन के लिए बनी समितियाँ बनी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 8 सदस्यीय जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति गठित की जाएगी। इस समिति में संबंधित डायट प्राचार्य को सदस्य सचिव बनाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा 6 सदस्यीय संचालन समिति बनाई जाएगी। इसमें अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय को सदस्य सचिव नियुक्त किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। पहले अंतिम तिथि 12 फरवरी थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 8वीं के लगभग 10,000 और 5वीं के करीब 25,000 विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे।यदि कोई विद्यार्थी आवेदन से वंचित रहता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित स्तर के अधिकारी की होगी। परीक्षा केंद्र उन्हीं राजकीय विद्यालयों में बनाए जाएंगे, जो पहले से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्र के रूप में स्वीकृत हैं। प्रत्येक 24 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा केंद्र उन्हीं विद्यालयों में बनाए जाएंगे, जहाँ पहले से माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा होती आई है। इससे परीक्षा व्यवस्था अधिक सुनियोजित और सुगम हो सकेगी, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version