24 न्यूज अपडेट. ब्यूरो। भोपाल में नामांकन के दौरान सिक्कों खनक देखने को मिली। नामांकन दाखिल करने पहुंचे संजय सरोज 24 हजार रुपये के सिक्के और 1000 रुपये नकद लेकर पहुंचे। इसके अलावा, वे पांच बोरियों में विभिन्न सिक्के भी लाए, जैसे कि 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के। उनके पास कुल 24 हजार रुपये के सिक्के के अलावा 1000 रुपए कैश थे। दोनों उम्मीदवार सिक्कों से भरी बोरियां लेकर कलेक्ट्रेट आए तो देखने वालों का मजमा लग गया। मानव समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सरोज 24 हजार रुपये के सिक्के और 1000 रुपये नकद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वह अपने साथ पांच बोरियों में 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के लाए थे। पांच लोग एक साथ सिक्कों से भरी पांच बोरियां लेकर आए तो कौतुहल छा गया। इसी तरह आरके महाजन 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर नामांकन भरने आए उनके पास सभी सिक्के पांच रुपए के सिक्के थे। हालांकि, सिक्कों की गिनती में अधिक समय लगने के कारण उनका नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका।
49 हजार के सिक्के लेकर नामांकन करने आए दो प्रत्याशी, गिनती में ही निकल गया समय, नहीं हो सका नामांकन

Advertisements
