Site icon 24 News Update

श्री सांवलिया जी मंदिर में भंडार खुला, 4.87 करोड़ की नकद राशि और 47 किलो चांदी प्राप्त

Advertisements

24 news update चित्तौड़गढ़। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में आज सिक्कों की गिनती पूरी की गई, जिसमें कुल 7,02,895 सिक्के गिने गए। इस बार भंडार से कुल 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार 806 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई। इसके अलावा, 93 ग्राम सोना और 47 किलो 585 ग्राम चांदी भी चढ़ावे में मिली।
भंडार खोलने की प्रक्रिया
मंदिर की परंपरा के अनुसार, अमावस्या से पहले चतुर्दशी को हर महीने भंडार खोला जाता है। इस बार फूलडोल महोत्सव के 14 दिन बाद भंडार खोला गया। इससे पहले, 28 मार्च को भंडार से प्राप्त 4 करोड़ 80 लाख 27 हजार 911 रुपए की नकदी की गिनती हो चुकी थी, जिसमें केवल सिक्कों की गिनती बाकी थी। आज की प्रक्रिया में सिक्कों की गिनती भी पूरी कर ली गई।

चढ़ावे में मिला सोना-चांदी
भंडार और कार्यालय से प्राप्त सोना-चांदी का भी वजन किया गया।
भंडार से 60 ग्राम सोना और 18 किलो 900 ग्राम चांदी मिली।
कार्यालय से 33 ग्राम सोना और 28 किलो 685 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।
कुल 93 ग्राम सोना और 47 किलो 585 ग्राम चांदी चढ़ावे में आई।
गिनती के दौरान मौजूद अधिकारी
इस प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक अधिकारी शिवशंकर पारिक, संस्थापन प्रभारी लहरी लाल गाडरी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, सम्पदा विभाग के भैरू गिरी गोस्वामी और मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version