Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ में 40 लाख का गांजा पकड़ा: गंगरार थाना पुलिस ने 1.97 क्विंटल मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर दबोचे

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजे से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इसमें कुल 47 पैकेट गांजा मिला, जिनका वजन करीब 1 क्विंटल 97 किलो 65 ग्राम है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रोका
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि DST को सूचना मिली थी कि उदयपुर की ओर से एक ट्रक चित्तौड़गढ़ की तरफ आने वाला है, जिसमें भारी मात्रा में नशा छिपा है। इस पर गंगरार थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर मेडीखेडा पुलिया, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्स लेन रोड पर नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ट्रक को तेज गति से कच्चे रास्ते पर ले जाकर भागने लगा। पुलिस ने जीप आगे लगाकर ट्रक को घेराबंदी कर रोक लिया।
दो तस्कर गिरफ्तार
तलाशी लेने पर ट्रक में गांजे के पैकेट मिले। मौके से राजू बैरवा पुत्र रतनलाल (गंगरार निवासी) और संपत बंजारा पुत्र रामेश्वर (भीलवाड़ा निवासी) को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया गया।
पहले भी कर चुके थे तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी गांजे की खेप उड़ीसा और विशाखापट्टनम से राजस्थान लाकर बेच चुके हैं। कुछ समय पहले करीब 4 क्विंटल गांजा पकड़ा गया था, जिसमें इनकी संलिप्तता रही थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजे की सबसे ज्यादा खपत राजसमंद और भीलवाड़ा में होती है और चित्तौड़गढ़ का रास्ता तस्करों को सबसे आसान और सुरक्षित लगता है।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में DST टीम के हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजदीप, विजय सिंह, दीपक कुमार, विक्रम, सुरेंद्र, गंगरार थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल युवराज सिंह, कॉन्स्टेबल प्रकाश, रोहिताश, कुंजीलाल, गोविंद, सुनील कुमार, देवकिशन, तथा साइबर टीम के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे ऑपरेशन में कॉन्स्टेबल विक्रम की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही।

Exit mobile version