24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। बिजौलिया पुलिस तथा भीलवाड़ा डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर से 20 से अधिक कट्टों में 665 किलो 50 ग्राम अवैध गांजे की बडी खेप बरामद की। इस खेप के साथ ही ट्रक जब्त किया गया हैं गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 3 करोड 32 लाख रुपए बताई जा रही है।पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को हिदासत में लिया है। एसएचओ लोकपाल सिंह ने बताया कि बिजौलिया पुलिस टीम और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर को पकड़ा गया है। बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटा की तरफ से ट्रक आ रहा हैं इस ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है। यह गांजा नेशनल हाईवे 27 बिजौलिया से होते हुए आगे की ओर लेकर जाया जागएा। केसरगंज कट, एनएच 27 बिजौलिया के निकट देर रात नाकाबंदी करवाई। कोटा की ओर से आते हुए ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ड्राइवर पुलिस को देखकर घबरा गया। तलाशी में कट्टों में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हो गया। वाहन को थाने लेकर गए और गांजे का वजन करवया गया। 665 किलो 50 ग्राम गांजे की खेप मिली। तस्कर भागचन्द लुहार (28) पुत्र शिवराज लुहार निवासी धनोप माताजी थाना फुलिया कलां भीलवाड़ा को एनडीपीएस में गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्करी में काम में लिए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया गयाह ै। अनुसंधान जतिन जैन प्रोबेश्नर आईपीएस भीलवाडा द्वारा किया जा रहा है।
20 कट्टों में अनुमानित 3 करोड़ 32 लाख का गांजा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

Advertisements
