24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख). वंडर सीमेंट लि.निम्बाहेड़ा के सी.एस.आर. नीव इनिशिएटिव के तहतसंचालित वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर एवं ज्ञान केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित होकरपुरे जिले में अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। इस अवसर परचयनित चारों विद्यार्थियों को वंडर सीमेंट लि. के यूनिट हेड श्रीमान नितिन जैन द्वारा हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कर निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित किया।
श्री जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट आरम्भ से ही राजकीय शिक्षण संस्थाओं के आधारभूत विकास, युवा सशक्तिकरण एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकासहेतु समर्पित है।वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर एवं परियोजना क्षेत्र के गांवों में संचालित एकलव्य ज्ञान केंद्रों (लाईब्रेरी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी एवं अकादमीक परीक्षाओं के लिए निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। कम्पनी क्षेत्र के गांवों से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सुश्री देवकन्या अहीर, सुश्री नीतू कुंवर, सुश्री दीपिका झाला एवं श्री दिलीप सिंह शक्तावत के चयन से परिवारजनों एवं पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं सही दिशा में मिले मार्गदर्शन का परिणाम हैं।
उल्लेखनीय है कि वंडर सीमेंट प्रबंधन द्वारा युवाओं हेतु वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर मेंब्म्ज्,ब्न्म्ज्,ठैज्ब्,च्ज्म्ज्,त्म्म्ज् ड।प्छैकी निःशुल्क कक्षाएं अनुभवी एवं विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निरन्तर संचालित है।वंडर सीमेंट लिण्द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत रूरल डवलपमेंट सेंटर एवं ज्ञान केंद्र के माध्यम से शिक्षा और युवाओं के विकास हेतु सहयोग का क्रम निरंतर जारी हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.