24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में 20 साल की विवाहिता गुरुवार को अपने कमरे में फंदे पर मिली। उसकी निकाह 4 महीने पहले ही हुआ था। ससुराल वालों ने लड़की के पिता को फोन किया और कहा- तुम्हारी बेटी साहिबा ने फंदा लगा लिया है। परिजन पहुंचे तब तक मॉर्च्युरी में शव छोड़ ससुराल के लोग फरार हो गए थे। घटना जिले के प्रतापनगर थाना इलाके के पटेल नगर कम्युनिटी हॉल की है। पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर बेटी को परेशान, करने दहेज के रुपए लाने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने और हत्या करने के आरोप लगाए हैं। विवाहिता की मौत की बाद से उसका पति फरार है। पुलिस के अनुसार- प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर कम्युनिटी हॉल के पास रहने वाली साहिबा (20) गुरुवार रात अपने कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सास-ससुर ने बहू को फंदे पर देखा तो वे उसे उतारकर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंची और जांच शुरू की। साहिबा के पिता ब्यावर निवासी इदरीस मोहम्मद ने कहा- ससुराल पक्ष ने बेटी की हत्या कर दी। प्रताप नगर थाने में एक रिपोर्ट दी है। बेटी साहिबा का निकाह 28 सितंबर 2024 को पटेल नगर भीलवाड़ा में रहने वाले से किया था। निकाह के बाद से दामाद और ससुराल के अन्य लोग उसे लगातार दहेज के लिए परेशान और मारपीट करते रहे। गुरुवार रात को उनका फ़ोन आया। कहा साहिबा का इंतकाल हो गया है। आप भीलवाड़ा हॉस्पिटल आ जाओ। हम जब हॉस्पिटल पहुंचे तो बेटी की डेथ हो चुकी थी और उसके ससुराल का कोई भी व्यक्ति हॉस्पिटल नहीं था । इन सभी के फ़ोन भी ऑफ हैं। इन लोगों ने दहेज के लिए हमारी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने निकाह को 4 माह की अवधि होने और परिजनों द्वारा दहेज हत्या की रिपोर्ट पर एसडीएम की मोजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.