24 News Update उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने तकनीक और सतर्कता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए चोरी व गुम हुए कुल 307 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान का उद्देश्य सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर दर्ज मोबाइल फोन को ट्रैस कर वापस दिलाना था।
वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
अभियान का पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेरवाड़ा) श्रीमती अंजना सुखवाल ने किया। इन अधिकारियों के नेतृत्व में जिले के सभी वृत्ताधिकारियों और थाना अधिकारियों की टीमों ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर जांच की। टीमों ने राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी मोबाइल ट्रैस कर बरामद किए। संबंधित वृताधिकारियों ने जब मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष झलक उठा। उदयपुर पुलिस ने बताया कि CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in ) के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकता है। मोबाइल के IMEI नम्बर के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैस कर बरामदगी संभव है।
आमजन से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए तो तुरंत http://www.ceir.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करें ताकि शीघ्र कार्यवाही कर मोबाइल वापस दिलाया जा सके।
चोरी व गुम हुए 50 लाख रुपये के 307 मोबाइल बरामद, मालिकों को लौटाए फोन

Advertisements
