24 News Update उदयपुर, गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर मे तीन दिवसीय विशाल जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त से विशाल स्तर पर शुरु होगा। जबकि मुख्य महोत्सव 16 अगस्त को प्रात: मंगला आरती से प्रारंभ होकर देर रात सवा बारह बजे महा आरती तक जारी रहेगा। इस दिन आने वाले सभी दर्शनार्थी को सागाहारी फलाहारी प्रसाद दिया जाएगा।मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि 16 अगस्त को सायंकाल 6 बजे से हरिनाम संकीर्तन भजन,कथा के बाद इस्काॅन के बच्चो के द्वारा कृष्ण लीलाओ पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। अजय गौरांग प्रभु ने बताया कि 8:30 बजे राधा कृष्ण को शोभायात्रा से मुख्य मंच पर विराजमान कर, आरती के बाद भगवान का गगांजल पंचामृत नारियल जल से ब्रह्मचारी वैष्णवो तथा गणमान्य जनो के करकमलो से अभिषेक एंव सुगंधित पुष्पाभिषेक किया जाएगा। प्रमुख वैष्णव मायापुर धाम प्रभु ने बताया कि कलियुग मे जन्माष्टमी व्रत और”हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” महामंत्र सर्वोच्च फलदायी बताया। तीनो दिन पूना के श्यामानन्द गौर प्रभु,दिल्ली के असित प्रभु एंव वृन्दावन के दामोदर हरि प्रभु के श्रीमुख से कथा श्रवणपान का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर भक्तो के हाथो से निर्मित दस हजार तरह के शुद्ध व्यंजनो का छप्पन भोग धराया जाएगा,जो एक कीर्तिमान होगा। मधुलीला प्रभु ने बताया कि इससे पूर्व 15 अगस्त को सायं 4 बजे से 8 बजे तक इस्काॅन भक्तो के तथा अन्य स्कूलो के बच्चो के द्वारा स्वतंत्रता दिवस थीम पर शिक्षाप्रद धार्मिक आध्यात्मिक नृत्य नाटिकाओ,जादू आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ छोटे बच्चो की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। प्रमुख आकर्षण बच्चो का भव्य मटकी फोड कार्यक्रम होगा। जिसमे पुरस्कृत किया जाएगा। दीपक प्रभु के अनुसार 17 अगस्त को प्रात: 9 बजे से नन्दोत्सव एंव इस्काॅन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद की व्यास पूजा कथा अभिषेक आरती होगी। मिडीया प्रभारी डाॅ.बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि सभी इस्काॅन भक्त पारम्परिक वेशभूषा मे सेवा देवेंगे। आने वाले भक्तो का मन्दिर की माताऐं और वैष्णव पारम्परिक तिलक लगा स्वागत करेंगें। सभी श्रृंगारित लड्डू गोपाल के झूले को हिण्डोला दे सकेंगे। मन्दिर को अन्दर बाहर से रंगबिरंगी फूलमालाओ बन्दनवार व लाईटो से सजाया जा रहा है। पुरुष महिलाओ के लिए अलग अलग दर्शन बैठने की व्यवस्था रहेगी। कार पार्किंग सत्यम गार्डन आयड रोड तथा साँवरिया गार्डन यूनिवर्सिटी रोड मे रहेगी। भक्तो से आग्रह है कि जूते चप्पल गाड़ी मे खोलकर आवे, ज्यादा नगद राशि,किमती सामान जेवर आदि पहनकर नहीं आवे, दर्शन लाईन से कर व्यवस्था मे सहयोग करे ।
मायापुर वासी के अनुसार सम्पूर्ण महोत्सव को शानदार खूबसूरत बनाने के लिए 300 सेवको की विभिन्न समितिया तन मन से सेवाकर मूर्त रूप प्रदान करने मे रात दिन एक जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.