Site icon 24 News Update

3 बाइक पर आए 9 बदमाशों ने 3 युवकों से 37 हजार रुपए लूटे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। जो लोग त्योहार मनाने पेसा व जेवर आदि लेकर घर जा रहे हैं वे सावधान हो जाएं। अनजान लोगों पर कभी भरोसा नहीं करें। पुलिस जांच व रास्ते में रोक कर लूटने की बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं। डूंगरपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास 3 युवकों से लूट की वारदात हुई। तीनों बदमाश तीनों से 37 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। कुल 9 बदमाश तीन बाइकों पर आए थे। तीनों ने हमला बोल दिया जिसमें पीडितों को चोटें भी आई हैं। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार दिनेश (40) पुत्र लक्ष्मण रोत निवासी डोल कुंजेला ने रिपोर्ट दी कि सुभाष पुत्र कालूराम, अरविंद पुत्र कालूराम तीनों बाइक लेकर दीपावली त्योहार मनाने घर आ रहे थे। हिम्मतनगर गुजरात से रवाना होकर आधी रात बलवाड़ा रेलवे फाटक के पास पहुंचे। फाटक क्रॉस कर आगे गए ही थे कि अचानक 3 बाइक आकर रूकी , कुल 9 बदमाशों ने अपनी बाइकें आगे खड़ी कर दी। उनको धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद लट्ठ व लातों घूसों से मारपीट कर दी। किसी के सिर पर लट्ठ मारा, वह लहूलुहान हो गया। बदमाशों ने दिनेश से 15 हजार, सुभाष से 17 हजार, अरविंद से 5 हजार रुपए निकाल लिए। थोडी देर बाद जब इको गाड़ी में पीछे से उनके साथी आए तो बदमाश हडबडी में उनकी बाइक छोड़ पीडितों की दूसरी बाइक लेकर भाग गए; पुलिस ने लुटेरों की बाइक जब्त कर ली है।

Exit mobile version