24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। सब्जी फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन सविना मण्डी शुक्रवार को मण्डी मे स्थापना दिवस मनाया गया । श्री सब्ज़ी फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने बताया कि सब्ज़ी मंडी ( सवीना ) के 31 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यालय में सभी व्यापारियों एवं कृषकों की उपस्थिति में अन्नपूर्णा माता व सभी भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया व सभी को शुभकामनायें दी गयी, 28 जून 1993 को मुखर्जी चौक से सवीना सब्ज़ी मंडी शिफ्ट हुई थी इस अवसर पर पूरी सब्ज़ी मंडी मे मिठाई बाँट कर खुशियाँ मनाई गई। इस अवसर श्री सब्ज़ी फ्रूट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने सभी व्यापरियो को शुभकामनायें दी एवं महासचिव श्री धर्मवीर सलूजा ने बताया कि आश्रम में फल वितरण किये गए व व्यापारियों से भविष्य मे भी इसी तरह भाईचारे और एकजुटता से रहने की उम्मीद जतायी और भविष्य में किसान व व्यापारियों के हित में एकजुट होकर विकास कार्य करने का प्रयास करेगें। इस अवसर पर गुमान मल सैनानी, रतन इसरानी, शंकर लाल खिलवानी, नानक राम कालरा, महेश नारवानी, राजू मंदवानी, सुनील करीरा, गुल मोहम्मद सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे
28 जून 1993 को मुखर्जी चौक से सवीना सब्ज़ी मंडी शिफ्ट हुई थी, मनाई वर्षगांठ

Advertisements
