Site icon 24 News Update

26 अगस्‍त को होनी वाली नेट परीक्षा अब 27 को होगी, जन्माष्टमी होने से टाली परीक्षा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी है। अब 26 अगस्त को होने वाला एग्जाम 27 अगस्त को होगा। 26 अगस्त को जन्माष्टमी है। इस वजह से एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई गई है।
21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगा एग्जाम
NEET UG कंट्रोवर्सी और पेपर लीक के आरोपों के बीच UGC NET जून सेशन का एग्जाम परीक्षा के एक दिन बाद ही 19 जून को कैंसिल कर दिया था। अब 83 सब्जेक्ट्स के लिए देश भर में ये एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड में होना है। 26 जून के एग्जाम की डेट आगे बढ़ाने के अलावा शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। NTA ने 12 अगस्त को एग्जाम के लिए सिटी स्लिप भी जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से कैंडिडेट्स ये चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम सेंटर किस शहर में होगा। हालांकि, एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड में देख सकते हैं।

Exit mobile version