24 News Update उदयपुर, 28 नवम्बर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 25वां स्थापना दिवस शुक्रवार को उदयपुर कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान के आदर्शों का अनुसरण करने और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश हाडा ने कार्यक्रम में कहा कि रामविलास पासवान का जीवन गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने बताया कि पासवान के संघर्ष और समाज सेवा के कारण उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। “उनका उद्देश्य था ‘उस घर में दीया जलाना जहां सदियों से अंधेरा है’ और हमें इसे पूरा करना है,” जिलाध्यक्ष ने कहा।
दिनेश हाडा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी युवाओं में लोकप्रिय हो रही है। हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत अभूतपूर्व सफलता मिली है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता नवरतन खोखावत, गजेंद्र जैन, राजेंद्र छाजेड़, हरीश नवलखा, भरत साहू, दीपक जैन, यौवंतराज माहेश्वरी, चेतन प्रकाश जैन, बालमुकुंद असावरा सहित कई अन्य उपस्थित रहे।बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना साल 2000 में रामविलास पासवान ने की थी। इससे पहले वे जनता पार्टी, जनता दल और जदयू से जुड़े रहे। दलित राजनीति में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही और उन्होंने 1981 में दलित सेना संगठन की स्थापना भी की थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.