
24न्यूज अपडेट पाली। पाली जिले में अंधविश्वास का सहारा लेकर एक फैंसी स्टोर संचालक से लाखों रुपये और सोने के गहने ठगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठगों ने जमीन में गड़ा धन निकालने का लालच देकर पीड़ित को धीरे-धीरे आर्थिक रूप से पूरी तरह से लूट लिया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सोजतरोड निवासी जगदीश पुत्र बाबूलाल फैंसी स्टोर चलाते हैं। जगदीश ने थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि गुड़िया देवी नाम की महिला अक्सर उसके स्टोर पर सामान लेने आती थी। एक दिन जब जगदीश खुद बगड़ी नगर जाकर बकाया पैसे लेने गया तो गुड़िया देवी ने उसे अपने घर बुलाया। वहीं उसने जगदीश की मुलाकात मुकेश कुमार उर्फ महिराम नामक युवक से करवाई, जिसे वह अपना धर्म भाई बताती थी। गुड़िया देवी ने दावा किया कि मुकेश कुमार को जमीन में गड़ा धन निकालने की सिद्ध विद्या प्राप्त है और इसी के कारण उनके घर में सुख-समृद्धि है। उसने झांसे में लेते हुए जगदीश को भी पूजा कराने की सलाह दी ताकि उसके घर भी वैसी ही समृद्धि आए।
पूरे घर का सर्वे, फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
कुछ दिन बाद मुकेश और गुड़िया देवी जगदीश के घर आए। मुकेश ने पूरे घर का मुआयना किया और दावा किया कि घर के एक कमरे में सोने के गहनों से भरे दो कलश गड़े हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए विशेष पूजा की जरूरत बताई गई। पहले चरण में उन्होंने 2 लाख 50 हजार रुपये लिए और दो सोने के फूल पूजा में चढ़ाने को मांगे। इसके बाद उन्होंने फिर आकर सवा तोला वजनी सोने के दो आभूषण ले लिए और कमरे में पूजा का नाटक करने लगे। पूजा के दौरान उन्होंने कमरे में गड्ढा खोदकर उसमें लाल कपड़ा बांधकर रखा और दावा किया कि वहीं कलश गड़े हैं। लेकिन देखने नहीं दिया और विशेष पूजा की बात कहकर 2 लाख 85 हजार रुपये और ले लिए।
बुरी आत्मा का डर दिखाकर 12 लाख और ले लिए
चार महीने तक दोनों आरोपी टालमटोल करते रहे और संदेशों के जरिए कहते रहे कि अभी समय अनुकूल नहीं है। फिर एक दिन उन्होंने बुरी आत्मा के साए की बात कहकर पीड़ित को डराया कि यदि विशेष पूजा नहीं की गई तो जान को खतरा हो सकता है। इस डर से पीड़ित ने उन्हें 12 लाख रुपये और दे दिए।
अलमारी भी साफ कर गए, जान से मारने की धमकी
जब भी दोनों आरोपी पूजा के नाम पर घर आते, वे घर में अकेले कमरे में रहते और कथित पूजा करते। इस दौरान उन्होंने अलमारी में रखे 8 लाख रुपये और सोने के गहने भी गायब कर दिए। इस तरह कुल मिलाकर ठगों ने 25 लाख रुपये और लगभग 14 तोला सोने के गहने ठग लिए। अब पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। बगड़ी नगर थाना प्रभारी भंवरलाल ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.