डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 25 लाख के फेल्सपार से भरा ट्रोला पकड़ा। इसमें बिल से 2 टन ज्यादा फेल्सपार मिला है। पुलिस ने इसे को जब्त कर लिया है। फेल्सपार के परिवहन को लेकर खनन विभाग जांच कर रहा है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर चौकी के सामने नाकेबंदी हो रही थी। हेड कॉन्स्टेबल तुलसीराम, गोविंद सिंह, जोगेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल कपिल और रोशन सिंह की टीम ने नाकेबंदी के गाडिय़ों की तलाशी कर रहे थे। इस बीच उदयपुर से आ रहे ट्रोले को रूकवाया गया। ड्राइवर भंवरलाल पुत्र लालूराम बोर निवासी कुराबड़ उदयपुर ने फेल्सपार लोड करना बताया। ड्राइवर ने फेल्सपार के बिल पेश किए। इस बिलल में में 5.74 टन फेल्सपार लिखा था तबकि धामोद कांटे पर वजन करवाने पर वजन 7.53 टन वजन पाया गया। 2 टन से ज्यादा फेल्सपार अधिक मिलने पर कार्रवाई की गई। इस पर पुलिस ने करीब 25 लाख कीमत के फेल्सपार को और ट्रोले को जब्त कर लिया।
25 लाख के फेल्सपार से भरा ट्रोला पकड़ा

Advertisements
