Site icon 24 News Update

25वें कारगिल विजय दिवस मनाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखा रवाना किया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारतीय रक्षाबलों की एसयूवी द्वारा कारगिल बैस केम्प तक जाने वाले काफिले को हरी झण्ड़ी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया।कल प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर भारतीय रक्षाबलों के दिग्गजों द्वारा संचालित महिन्द्रा एसयूवी का एक काफिला जो कि दक्षिण कोची से चलकर कारगिल बैस कैम्प तक जायेगा, जिसकी कमाण्ड कैपटन राजीव कर रहे हैं, को माननीय कुलपति डॉ. कर्नाटक ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रखाना किया। इससे पूर्व कैप्टन राजीव ने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल केडेट कौर के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रेरणास्पद उद्बोधन से छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के गणमान्य अधिकारियों, कर्मचारियों को सैनिकों की जीवनशैली, कार्यकुशलता, अनुशासन, आदेशपालना आदि के साथ आने वाली मुसीबतों और उनसे पार पाने के कई किस्से साझा किये।केप्टन राजीव छात्र-छात्राओं के संदेश, पोस्टर, स्लोगन अपने साथ ले गये तथा वहाँ जाकर कारगिल बैस केम्प को यह सारे संदेश भेंट करेंगे। एसयूवी पर जाने वाला यह दल करीब 10,000 किलोमीटर की यात्रा करेगा। उक्त दल देश के दक्षिण से उत्तर तक की अपनी यात्रा में देशकी भावी युवा पीढ़ी को राष्ट्र हितार्थ जीवनयापन के पाठ को पढ़ाते जा रहे है।सर्वप्रथम छात्र कल्याण अधिकारी डॉं. मनोज कुमार महला ने मुख्य अतिथि माननीय कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, वहीं माननीय कुलपति डॉ. कर्नाटक ने कैप्टन राजीव को साफा पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संघटक के अधिष्ठाता डॉ. अनुपम भटनागर, सीटीएई, डॉ. आर. बी. दुबे, आरसीए, डॉ. धृति सौलंकी, सीसीएएस, विशेषाधिकारी डॉ. विरेन्द्र नेपालिया, डीआरआई डॉ. बी. एल. बाहेती, डीपीएम डॉ. सुनिल जोशी, सचिव क्रीड़ा मण्डल श्री सोम शेखर व्यास, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. विशाखा सिंह, डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. रणवीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Exit mobile version