24 news Update उदयपुर. उदयपुर बार एसोसिएशन एवं सिख समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज कोर्ट परिसर, उदयपुर में नि:शुल्क डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें कुल 248 अधिवक्ताओं ने अपनी नि:शुल्क जांच करवाई।
शिविर का उद्घाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र भान सिंह शक्तावत ने स्वयं चेकअप करवा कर किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रकार के जनहितकारी आयोजनों की सराहना की और आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।
डायबिटीज की जांच रविंद्र पाल सिंह “कप्पू” द्वारा की गई, जबकि ब्लड प्रेशर की जांच मीना अरोड़ा ने की। शिविर में डायबिटीज से बचाव के लिए सुबह-शाम नियमित रूप से टहलने और मीठे का सेवन कम करने की सलाह दी गई, वहीं ब्लड प्रेशर नियंत्रण के लिए नमक का सेवन सीमित करने की सलाह दी गई। शिविर के दौरान बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर शर्मा, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, सीनियर अधिवक्ता रतन सिंह राव, संतलाल अग्रवाल, रोशनलाल जैन सहित अनेक अधिवक्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी अधिवक्ता आयुष अरोड़ा ने दी।
नि:शुल्क डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर में 248 अधिवक्ताओं ने करवाया चेकअप

Advertisements
