Site icon 24 News Update

24 न्यूज अपडेट की खबर का असर, पेंशनरों को डीए के आदेश जारी, प्रदर्शन के दौरान कुलपति को जमकर कोसा था पेंशनर्स ने

Advertisements

कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने की डीए देने की घोषणा, धरना हुआ समाप्त

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। एमपीयूएटी के पेंशनर्स का विरोध प्रदर्शन असरकारी साबित हुआ है। आज 24 न्यूज अपडेट में इस बारे में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया। पेंशनरों को 80 साल की उम्र में कड़ी धूप में प्रदर्शन करना पडा और उस पर भी विवि प्रशासन ने जिस तरह से सभी दरवाजों पर ताले लगा दिए उससे लोगों में भी गुस्सा था व विवि के प्रशासनिक हलकों में भी विरोध की गूंज सुनाई देने लगी थी कि अल्टीमेटम के बाद भी आखिर क्यों पेंशनर्स को उनका हक नहीं दिया गया। अब नई खबर ये है कि पेंशनरो ं को बकाया डीए के आदेश जारी हो गए हैं। इससे पूर्व एमपीयूएटी के प्रांगण में प्रातः 11 बजे पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धरने का आयोजन किया गया। पेंशनर्स की पूर्व में चली आ रही समस्याओं के निराकरण एवं हाल ही में सरकार द्वारा घोषित दो डी ए के आदेश जारी करवाने की मांग पर धरना प्रदर्शन में करीब 200 पेंशनर्स ने भाग लिया। इस सभा को डॉ सुरेन्द्र भटनागर, पूर्व कुलपती डॉ उमाशंकर शर्मा, डॉ सुभाष भार्गव, डॉ जी एस आमेटा,डॉ इन्द्रजीत माथुर,डॉ पी सी कंठालिया, डॉ जगदीश चौधरी,श्री आर के राजपूत एवं श्री रामेश्वर शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया। सभी ने कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक से आग्रह किया कि शीघ्र ही वित्त नियंत्रक महोदय के साथ सकारात्मक वार्ता कर सभी समस्याओं का निराकरण करें एवं राज्य सरकार द्वारा जारी डी ए के आदेशों को विश्वविद्यालय स्तर पर भी शीघ्र जारी करवायें। इसके बाद कुलपति के बुलाने पर पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र भटनागर, डॉ उमाशंकर शर्मा,डॉ इन्द्रजीत माथुर, डॉ जगदीश चौधरी एवं आर के राजपूत के नेतृत्व में मिला। कुलपति से वार्ता की और सभी समस्याओं को विस्तार से बताया। इसके बाद डीए के आदेश जारी हुए और कुलपति ने प्रस्थान करते समय सभी के समक्ष यह कहा कि सरकार की स्वीकृति पर आदेश जारी कर दिये जाएंगे। यदि सरकार से जवाब नहीं भी आता है तब भी 30 मार्च को आदेश जारी करवा देंगे। इसके बाद सभी ने मिलकर कुलपती को धन्यवाद दिया और देकर धरने की समाप्ति की घोषणा की।

Exit mobile version