24 News Update खेरवाड़ा, आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ के सानिध्य में चल रहे 11 दिवसीय विधान के सातवें दिन संगीतकार संजय जैन एंड पार्टी की मधुर ध्वनि के साथ कल्पद्रुम महामंडल विधान में कुल 200 अर्घ्य समर्पित किए गए। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली ने बताया कि प्रातः बैंड बाजे के साथ आर्यिका संघ को निमंत्रण के साथ नेमीनाथ जिनालय से कार्य क्रम स्थल लाया गया जहां पर श्रीजी की दूध से शांतिधारा एवं अभिषेक किया गया। बोली दातार एवं सौभाग्यशाली श्रावक श्राविकाओं द्वाराआर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी का पाद प्रक्षालन किया गया। प्रतिष्ठाचार्य एवं विधानाचार्य अरविंद जैन के निर्देशन में समवशरण के निमित्त आर्यिकाओं एवं भगवान के पंच कल्याणक की साज आवाज के साथ पूजा की गई ।
आर्यिका ने अपने मंगल प्रवचन में श्रद्धा एवं समर्पण के लिए दृष्टांतों के माध्यम से प्रेरित किया। प्रवचन में यह भी बताया कि यदि आप भगवान की आराधना पूरे श्रद्धा, आस्था एवं समर्पण भाव से करोगे तो आपको मोक्ष फल प्राप्त हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए विशिष्ट अतिथियों का समाज की ओर से बहुमान किया गया। इससे पूर्व मंगलवार की रात्रि में श्री जी की महा आरती की गई साथ ही विधानाचार्य जैन के सानिध्य में धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 150 से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। अंत में 10 विजेता श्रावक श्राविकाओं को आयोजन समिति की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया, उपाध्यक्ष विपिन बखरिया, महामंत्री पंकज शाह, मंत्री कुलदीप जैन,कोषाध्यक्ष हेवन फड़ीया सहित आसपास के गांवों सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.