Site icon 24 News Update

पेट से निकाले 2 लोहे के पाने, 7 टूथब्रश

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर उस समय हैरान रह गए, जब पेट दर्द की शिकायत लेकर आए युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान लोहे के पाने और टूथब्रश निकाले गए। मामला सामने आते ही अस्पताल परिसर में भी चर्चा का विषय बन गया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक तेज पेट दर्द से पीड़ित था। परिजन उसे उपचार के लिए जयपुर लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक जांच के बाद उसकी सोनोग्राफी करवाई गई। जांच रिपोर्ट में पेट के भीतर असामान्य और ठोस वस्तुएं दिखाई देने पर चिकित्सकीय टीम चौंक गई।
सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय पारीक ने बताया कि पेट में मौजूद वस्तुओं की संख्या और आकार को देखते हुए एंडोस्कोपी से उन्हें निकालना संभव नहीं था। मरीज की स्थिति को गंभीर मानते हुए ओपन सर्जरी का निर्णय लिया गया। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में डॉक्टरों ने युवक के पेट से दो लोहे के पाने और सात टूथब्रश बाहर निकाले।
इस जटिल ऑपरेशन में एनेस्थेटिस्ट डॉ. आलोक वर्मा सहित अन्य मेडिकल स्टाफ का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टरों के अनुसार प्रारंभिक बातचीत में सामने आया कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता है। इसी मानसिक स्थिति के चलते उसने लगभग 20 दिन पहले खाने योग्य न होने वाली ये वस्तुएं निगल ली थीं। शुरुआत में दर्द कम था, लेकिन धीरे-धीरे तकलीफ बढ़ने लगी। भीलवाड़ा में कई जगह इलाज कराने के बावजूद राहत नहीं मिलने पर युवक को जयपुर रेफर किया गया, जहां समय रहते ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई जा सकी।

Exit mobile version