24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। रतन सोनी हत्याकांड के 2 साल के बाद पुलिस ने पथराव करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में आज सफलता हासिल की है। पथराव 1 जून 2022 को कर्फ्यू के दौरान कानून व्यवस्था की ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों पर किया गया था। इस मामले में 20 लोगों को आरोपी बनाया गया था। आज ये तीनों आरोपी अपने ही मोहल्ले में आराम फरमाते मिल गए। बताया गया कि 31 मई 2022 को रतन सोनी पर हमला किया गया। रतन को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में रतन सोनी की मौत हो गई। अगले दिन 1 जून को चित्तौड़गढ़ शहर बंद रहा। गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने पथराव करने वालों को पकडने की मांग की। कर्फ्यू में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। इस बीच लोहार मोहल्ले ने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब किया जा रहा था। जाप्ता गया तो उस पर भी पथराव कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई। राजकार्य में बाधा डालने का मामला बना। इसी मामले में 2 साल बाद पुलिस ने लोहार मोहल्ले से अल्ताफ पुत्र अहमद हुसैन, इकबाल पुत्र गुल मोहम्मद लोहार और मोहम्मद शब्बीर पुत्र अल्लानूर लोहार को गिरफ्तार किया। अब भी इमरान, रुकैया बानो पत्नी निसार, सलमा पत्नी रफीक, बबलू उर्फ मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद सलीम, हसीना पत्नी शरीफ इंदौरी और शरीफ इंदौरी सहित कई लोगों की गिरफ्तार बाकी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.