- मुख्यमंत्री शर्मा ने गहलोत को चुनौती देते हुए कहा- उनके किए वादे निकलवा रहा हूं
- जयपुर में 25 दिग्गजों की भाजपा में एंट्री, नेता, बॉडी बिल्डर, ब्यूरोक्रेट भी शामिल
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर
desk24newsupdate@gmail.com
जयपुर। आज जयपुर में कांग्रेस छोडो दिवस और भाजपा ज्वाइनिंग दिवस ने राजनीति में भूचाल ला दिया। भाजपा में 25 लोगों की एंट्री हुई है। नेताओं सहित बॉडी बिल्डर और रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट भी इस लिस्ट में शामिल हैं। लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस भरभरा कर बिखरती दिख रही है। कई दिग्गज नेताओं ने रविवार को भाजपा जॉइन की व जमकर कांग्रेस पर प्रहार किया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 2 पूर्व मंत्रियों सहित आधा दर्जन से अधिक नेता बीजेपी में शामिल हुए। गहलोत के करीबी और पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हो गए हैं। पायलट के करीबी माने जाने वाले पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा भी इस लिस्ट में हैं। भाजपा में आज 25 लोग शामिल हुए हैं। इनमें रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स भी हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार हर 6 महीने में जनता को अपने काम का जवाब देगी। उन्होंने अशोक गहलोत को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं उन्होंने कितने वादे पूरे किए। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा जिन्होंने आज पार्टी जॉइन की हैं। मैं उन सभी का स्वागत करता हूं। आप सभी के आने से पार्टी को गति मिलेगी। सीएम ने कहा कि 2014 से पहले जो पार्टी पंचायत से लेकर देश पर राज करती थी। जनता उन पर विश्वास करती थी, लेकिन ये लोग बार-बार जनता के बीच जाकर बार-बार जनता को धोखा देते थे। भजनलाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार हर 6 महीने में जनता को अपने काम का हिसाब देगी। पीएम मोदी कहते हैं कि जनता को अपने काम का हिसाब दीजिए। इसी क्रम में हम हर 6 माह में जनता को अपने काम का हिसाब देंगे। सीएम ने कहा कि गहलोत सरकार के विधानसभा में किए वादों को भी निकलवा रहा हूं। मैं अशोक गहलोत को चुनौती देना चाहता हूं कि वे बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए। हमने ईआरसीपी और यमुना समझौता किया है। मैं आलू से सोना निकालने की बात तो नहीं करता, लेकिन एक चीज कह सकता हूं कि पानी आने के बाद राजस्थान की धरती सोना उगलेगी।
मिर्धा के सुर बदले, कहा-कांग्रेस ने समाज के लिए कुछ नहीं किया
रिछपाल मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस में पिछले दिनों से ढक्कन लग गया है। कांग्रेस ने हमारे समाज को आज तक कुछ नहीं दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में हमें आरक्षण दिया, हमें उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान और जाट के बेटे को उप राष्ट्रपति के पद पर बैठाया, यह बहुत बड़ा अहसान है हम पर। तीन गवर्नर भी हैं हमारी जात के। कांग्रेस ने हमें आज तक क्या दिया, यह आप ही बता दीजिए। अब कांग्रेस की भट्टी बुझ गई है। विधानसभा में भी हमारी बात दीया कुमारी से हुई थी, लेकिन हम तब बीजेपी जॉइन नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कोई नेता ही नहीं बचा है।
नेता नहीं कार्यकर्ता बनकर जॉइन की पार्टी- कटारिया
लालचंद कटारिया ने कहा कि बहुत दिनों से अंतरात्मा कचोट रही थी। आज अंतरात्मा की आवाज से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। कटारिया ने कहा नेता बनकर नहीं आया, कार्यकर्ता बनकर पार्टी जॉइन की है। हर बूथ पर काम करेंगे और जो पार्टी कहेगी, वह काम करेंगे। आने वाले चुनाव में पूरी तत्परता के साथ पूरी मेहनत के साथ भारतीय जनता पार्टी के परिवार को आगे बढ़ाएंगे।
मोदी के विजन को देखते हुए जॉइन की पार्टी- बैरवा
खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि पीएम मोदी के विजन को देखते हुए बीजेपी जॉइन की। मैं एससी आयोग का अध्यक्ष था। तब मैं डेढ़ साल तक लगातार सीएम गहलोत से कहता रहा कि आयोग को संवैधानिक दर्जा दे दीजिए। एससी की जनसंख्या मात्र 18 प्रतिशत है, लेकिन कांग्रेस एससी-एसटी को अपनी बपौती समझती है। गुलाम समझती है, लेकिन बीजेपी ने दलित को कानून मंत्री बनाया।

