24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शनिवार को वार्ड 25 में नगर निगम व विधायक मद से निर्मित लगभग 19.5 लाख के कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठरी ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के सहयोग से बी ब्लॉक सेक्टर 7 स्थित पीपा जी महाराज सामुदायिक भवन के 13.5 लाख की लागत से रिपेयरिंग तथा धनेश्वर पार्क में इंटरलॉकिंग टाईल्स, बाउंड्री वाल की मरम्मत तथा लोहे की रेलिंग आदि के विकास कार्य का शिलान्यास किया। इससे कॉलोनी के निवासीयों को सुविधा होगी। साथ इस कड़ी में जगन्नाथ धाम पार्क में दो महिला व पुरुष स्नानघर का लोकार्पण भी ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन,समाजसेवी प्रमोद सामर, पूर्व विधायक वंदना मीणा, लघु उद्योग भारती जिला संयोजक मनोज जोशी, किरण तातेड़, देबीलाल सालवी आदि द्वारा किया गया।
लोकापर्ण की इसी श्रृंखला में कृष्णा कॉलोनी,लाल मगरी में दो चबुतरो का भी क्षेत्रवासियों की मांग पर आज उद्धघाटन किया।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कृष्णा कॉलोनी स्थित चबूतरों के उद्धघाटन के पश्चात उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पार्षद सदैव आपके विकास के लिये सेवा में तैयार रहते है ओर आगे भी तत्पर रहेंगे। आज कृष्णा कॉलोनी कच्ची बस्ती नही रही आज यह पक्की बस्ती होगई है। कॉलोनी में रोड,लाईटे,साफ सफाई इत्यादि सुव्यवस्थित है आगामी कुछ ही समय क्षेत्रवासियों की मांग पर पानी की समस्या को दूर करने के लिए पांच लाख लीटर क्षमता की पानी के टंकी के निर्माण के लिये शीघ्र शिलान्यास करेंगे। इस टंकी के लिये नगर विकास प्रन्यास से यहां स्कूल के पास रिक्त भूमि को आरक्षित करवा दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.