24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। राजसमंद जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 184 कोयला भट्टियों को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया। कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देश पर हुई इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
कैमरे में कैद हुआ अवैध कारोबार
हाल ही में क्षेत्र में चल रही अवैध कोयला भट्टियों का खुलासा हुआ था। ये भट्टियां 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में फैली 10 अलग-अलग डिपो में स्थित थीं, जहां बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई कर कोयला बनाया जा रहा था। इस सूचना के बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और 184 भट्टियों को नष्ट करने की कार्रवाई की।
अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
रेलमगरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चल रही इन अवैध भट्टियों को नष्ट करने के लिए उपखंड अधिकारी (अतिरिक्त चार्ज) बृजेश गुप्ता, तहसीलदार आकांक्षा दुबे, कुंवारिया थाना इंचार्ज, आरआई और पटवारी की टीम ने मौके पर मौजूद रहकर यह कार्रवाई की।
JCB से तोड़ी गईं भट्टियां
अवैध भट्टियों को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट किया गया। इस दौरान 29 भट्टियां रेलमगरा ग्राम पंचायत में, 57 भट्टियां कुरज ग्राम पंचायत के कानाखेड़ा में और 98 भट्टियां जुणदा क्षेत्र में तोड़ी गईं।
आगे भी होगी कार्रवाई
प्रशासन ने अवैध कोयला कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है। इन भट्टियों में उपयोग की जा रही लकड़ी में कंटीले बबूल सहित अन्य पेड़ शामिल थे। कुछ भट्टियां खातेदारी भूमि पर संचालित हो रही थीं, जिनके खातेदारों को भविष्य में ऐसी गतिविधियां नहीं चलाने की सख्त हिदायत दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.