24 न्यूज अपडेट उदयपुर। कपिल सुराणा के मामले में आरोपी लक्ष्मणसिंह झाला को आज उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया। झाला को दो दिन पहले हिमाचल से गिरफ्तार करने की सूचना आई थी और कल उनकी पत्नी ने मीडिया के सामने सवाल उठाया था कि यदि झाला को गिरफ्तार किया गया है तो उन्हें कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया गया है। आज पुलिस एक्शन में दिखाई दी और 11 बजे कोर्ट में झाला को पेश करने लाई। 12 बजे बाद उनकी पेशी हुई जिसमें पुलिस ने दो दिन का रिमाण्ड मांगा मगर कोर्ट ने पुलिस को एक दिन का रिमाण्ड दिया है। कल सुबह 11 बजे एक बार फिर से उनको कोर्ट में पेश करना होगा। आज की सबसे खास बात यह रही कि पेशी से पहले झाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं वसुंधरा राजे का शिष्य हूं, कल्याणसिंहजी का शिष्य हूं राजनीति उनसे सीखी है। गरीबों के हक के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा। बाकी सारी बातें 15 मिनट बाद पेशी से आते हुए बाइट में कहूंगा। झाला पेशी से पहले बहुत ही कॉन्फिडेंट व प्रसन्नचित्त भी नजर आए और अपने मिलने वालों का बार-बार हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। उनके एक साथी को गले लगाया जिसकी आंखों में आंसू थे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके परिचित, समाज के लोग व परिजना कोर्ट के बाहर मौजूद थे। भारी पुलिस जाब्ते की बीच उनको पेश किया गया। पेशी के बाद 15 मिनट बाद ही जब झाला वापस कोर्ट रूम से बाहर आए तो उनकी बॉडी लेंग्वेज बदल गई और पुलिस सुरक्षा में बिना मीडिया से बात किए वे सीधे ही थाने की ओर रवाना हुए। उनके अधिवक्ता ने बताया कि एक दिन का रिमाण्ड दिया गया है, पुलिस ने दो दिन का मांगा था। थानाधिकारी हिमांशुसिंह ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया। अब पुलिस झाला से केस से जुड़े तथ्यों पर बात करेगी।
इधर झाला के फेसबुक पर एक पोस्ट नजर आई जिसमें उन्होंने चलो उदयपुर चलो, मेरे मेवाड़ के वीरों, जागो, उठो, भाई ने हमें पुकारा है। सर्व समाज के लिए लड़ने वाले राजपूतों के दबंग शेरों के साथ अत्याचार……। पोस्ट में सुखदेवसिंह गोगामेड़ी,रविन्द्रसिंह भाटी, महिपाल सिंह मकराना, राज शेखावत का फोटो लगाते हुए उस पर कमेंट लिखे हैं व अंत में झाला के फोटो के साथ लिखा गया है कि झाला साहब के सम्मान में हम फिर मैदान में…..। इसके अलावा चार दिन पहले वसुंधरा राजे के साथ उनके पुराने फोटो भी पोस्ट किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार झाला अक्सर उन खास मौकों पर वसुंधरा के साथ अपने पोस्ट शेयर करते हैं जब वे किसी मामले में चर्चा में आते हैं। इस मामले में अभी 24 तारीख को राजपूत समाज की ओर से कलेक्ट्री पर प्रदर्शन का भी ऐलान किया गया है।
15 मिनट में बदल गई झाला की बॉडी लेंग्वेज, एक दिन का रिमाण्ड, बोले-गरीबों के हक के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा

Advertisements
