24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। पुलिस चुनावों की वजह से जबर्दस्त एक्टिव है। ऐसे में लगातार तस्कर पकड़े जारहे हैं। कुआं थाना पुलिस और एफएसटी की टीम ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस और एफएसटी टीम ने डूंगर सारण बॉर्डर पर अवैध शराब से भरी एक पिकअप को जब्त किया। पिकअप से पुलिस ने 15 लाख की शराब बरामद की है तथा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी गेहूं के कट्टों की आड़ में की जा रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विशेष निगरानी है। टीमें 24 धंटे चौकस है। कुआं थाना क्षेत्र में राजस्थान-गुजरात के डूंगर सारण बॉर्डर पर कुआं थाना पुलिस और एफएसटी की ओर से नाकेबंदी की गई थी। इस दौरान ढूंढी की तरफ से आ रही एक पिकअप को रुकवाया गया। पुलिस पूछताछ में पिकअप ड्राइवर ने अपना नाम मुकेश बंजारा निवासी दाहोद बताया। वहीं, पिकअप में गेहूं के कट्टे भरा होना बताया। पिकअप की तलाशी में गेहूं के कट्टों के नीचे शराब के कार्टन छिपे मिले। जब्त कर आबकारी अधिनियम में ड्राइवर मुकेश को गिरफ्तार किया। कुल 178 कार्टन एमपी में बनी बरामद की गई।
15 लाख की अवैध शराब जब्त,कट्टों की आड़ में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात

Advertisements
