दुबई। 14 साल के क्रिकेटिंग सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को यू-19 एशिया कप में ऐसा प्रदर्शन किया कि क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। UAE के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने सिर्फ 95 गेंदों पर 171 रन ठोक दिए, जिसमें 14 छक्के और 9 चौके शामिल थे। इस धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने 434 रन बनाए, जो यूथ वनडे में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी में 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 2008 में बनाए गए 12 सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। महज 56 गेंदों में सेंचुरी पूरा कर वैभव ने साबित कर दिया कि 14 साल की उम्र में भी बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सकता। उनके साथ एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रन की अहम पारियां खेली।
भारत ने 234 रन से जीता मुकाबला
434 रन के विशाल स्कोर के जवाब में UAE की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 199 रन ही बना सकी। उड्डीश सूरी 78* रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि पृथ्वी मधु ने 50 रन जोड़े। भारत की तरफ से 9 गेंदबाजों को आजमाया गया और दीपेश देवेन्द्रन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
वैभव सूर्यवंशी के टॉप रिकॉर्ड्स
- यंगेस्ट मुश्ताक अली सेंचुरी – 10 दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में 108* रन बनाकर वैभव टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
- यंगेस्ट IPL फिफ्टी – 14 साल और 32 दिन की उम्र में वैभव IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। इससे पहले इस रिकॉर्ड पर कप्तान रियान पराग का नाम था।
- यूथ वनडे सिक्स का रिकॉर्ड – UAE के खिलाफ 14 सिक्स मारकर वैभव ने वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वैभव की यह पारी न केवल रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में भी उनका नाम अमर कर गई। 14 साल की उम्र में इतना धमाका करना भविष्य के स्टार खिलाड़ी के रूप में उनके हुनर का परिचायक है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.