24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में स्व. उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान की स्मृति में आयोजित दंगल का शानदार आगाज हुआ। दंगल का उद्घाटन स्थानीय सांसद मन्ना लाल रावत, समाजसेवी दलपत सुराणा, जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, ओलंपिक संघ के सहसचिव जालम चन्द जैन, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच और रेफरी कैलाश पालीवाल, और अन्य प्रमुख हस्तियों ने किया। दंगल का उद्घाटन करने से पहले सभी अतिथियों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की और फिर स्व. उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान की तस्वीर पर माल्यार्पण कर अखाड़े की पूजा अर्चना की। इसके बाद, अतिथियों ने एकजुट होकर पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। इस आयोजन से पहले, पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दंगल का आयोजन उदयपुर, चित्तौड़ और राजसमंद जिलों में कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह पहलवान ने बताया कि इस दंगल में कुल 130 पुरुष और महिला पहलवानों ने भाग लिया और मुकाबले रातभर चले, जिसमें ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
विजेताओं के नाम
दंगल के परिणामों की घोषणा करते हुए तकनीकी सलाहकार कैलाश पालीवाल ने बताया कि उदयपुर, चित्तौड़ और राजसमंद केसरी का खिताब भरत गुर्जर ने अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर क्रिस जोशी और तीसरे स्थान पर मनन पालीवाल रहे। उदयपुर महिला केसरी का खिताब उदयपुर की पलक सोनी ने जीता, जबकि दूसरे स्थान पर नंदिनी और तीसरे स्थान पर अंजलि आदिवाल रही। उदयपुर कुमार वर्ग में नंदू पाराशर ने प्रथम, दर्शन ने द्वितीय, और सोनु प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उदयपुर किशोर खिताब में आर्यन ने पहला, मनिष नटवंश ने दूसरा, और रुद्धाक्ष पालीवाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। उदयपुर महिला कुमारी खिताब में माही ओड ने पहला, प्राची आदिवाल ने दूसरा, और माधवी चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शेरे ए प्रताप के खिताब में बाल किशन ने पहला, अंकित ओड ने दूसरा, और ईशान गाछा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उदयपुर बाल किशोर वर्ग में नरसिंह परिहार ने पहला, विशाल ओड ने दूसरा, और तक्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उदयपुर बाल बसंत वर्ग में अजय ओड ने पहला, भावेश ओड ने दूसरा, और सोरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुरस्कार वितरण
विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरण डॉ. पंकज चौधरी, पूर्व विधायक त्रिलोक चन्द पूर्बिया, पार्षद मदन दवे, जय निमावत, राजेश सेन, अंतरराष्ट्रीय कोच रेफरी संजीव मलिक, सुशील सेन, करतार सिंह ओला, मुकेश जैन, डॉ. कुशलेश चौधरी, राजेन्द्र भाटी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
सम्मानित पहलवान और तकनीकी अधिकारी
स्व. उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति दंगल समिति ने उदयपुर के अखाड़ों के उस्तादों और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले पहलवानों को स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा, दंगल में शामिल सभी तकनीकी अधिकारियों, जिन्होंने कुश्तियों को निष्पक्ष रूप से संचालित किया, उन्हें भी सम्मानित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

