24 News Update डूंगरपुर | डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आतरसोबा गांव में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र हाल ही में हुई बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने को लेकर बेहद परेशान था और इसी तनाव ने उसकी जान ले ली। पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान नटवर यादव (17 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप और गुमसुम रहने लगा था। परिजनों ने भी उसके व्यवहार में आए बदलाव को महसूस किया था।
कमरे में लगाया फंदा, समय पर अस्पताल नहीं मिलने से गई जान
बिछीवाड़ा थाने के एएसआई शिशुपाल सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नटवर ने अपने कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जब उसकी मां ने कई बार आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। उस वक्त छात्र की सांसें चल रही थीं।
परिजन उसे तुरंत बिछीवाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। फिर उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नटवर के चाचा नारायण लाल यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
12वीं के छात्र ने की आत्महत्या: परीक्षा परिणाम को लेकर था तनाव में, गुमसुम रहने लगा था

Advertisements
