24 news Update भीलवाड़ा। शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतका को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और पति, सास-ससुर तथा ननद उसकी मौत के जिम्मेदार हैं।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मृतका की पहचान सोनिया जाट के रूप में हुई है, जिसकी शादी 20 जनवरी 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से बागोर थाना क्षेत्र के चाखेड़ गांव निवासी मुकेश जाट से हुई थी।
सोनिया के मायके पक्ष के अनुसार, शादी के समय 20 तोला सोने के जेवर, 500 ग्राम चांदी के जेवर और घरेलू सामान दहेज में दिया गया था।
मृतका की मां बादाम बाई पत्नी मदन जाट, निवासी कपासन (जिला चित्तौड़गढ़) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए दबाव बना रहे थे और सोनिया को आए दिन प्रताड़ित करते थे। ससुर ने बैंक से गहने निकाल अपने पास रखे, 5 लाख रुपये की मांग की, रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया अपने पति मुकेश के साथ भीलवाड़ा के सुखड़िया नगर में रहती थी। वहीं उसके सास-ससुर और ननद आते-जाते रहते थ]
करीब एक माह पहले सोनिया जब अपने पीहर रायपुर आई हुई थी, तब उसका ससुर कैलाश जाट उसे चाखेड़ गांव लेकर गया। वहां उसने सोनिया को परेशान किया और बैंक से उसके गहने निकलवाकर अपने पास रख लिए।
साथ ही उससे कहा कि वह 5 लाख रुपये लेकर आए, तभी उसे दोबारा ससुराल में आने दिया जाएगा।
मां ने बताया – बेटी अकसर करती थी शिकायत
मृतका की मां बादाम बाई ने रिपोर्ट में कहा कि सोनिया उनसे फोन पर अपने साथ हो रहे व्यवहार की जानकारी देती रहती थी।
शनिवार शाम करीब 7 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि सोनिया की हालत गंभीर है और उसे भीलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि सोनिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष का कोई भी सदस्य न तो मौके पर मौजूद था और न ही उन्होंने परिवार को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
परिजनों ने सोनिया के पति मुकेश, ससुर कैलाश, सास गीता और ननद माया पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
शादी को डेढ़ साल पूरा होने के कारण मेडिकल बोर्ड के माध्यम से पोस्टमॉर्टम कराया गया और जांच प्रारंभ कर दी गई है।

