Site icon 24 News Update

12वीं सीबीएसई की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई को

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई को होने जा रहा है। पूरक परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो यह 15 जून तक जारी रहेगी। उसके बाद लेट फीस से फार्म लिए जाएंगे। सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 16 से 17 जून के बीच लेट फीस के साथ आवेदन होंगे। नई शिक्षा नीति की नई नामकरण पद्धति के अनुसार सप्लीमेंट्री परीक्षा में आईआईटी व एनआईटी-प्लस सिस्टम में 12वीं बोर्ड 2024 में अंक प्रतिशत पात्रता हासिल नहीं कर पाने वाले विद्यार्थी भी इस अवसर का उपयोग ’इंप्रूवमेंट आफ परफॉर्मेंस’ के लिए कर सकते हैं व वे किसी एक विषय में इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते है। 12वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल से संपर्क करने की सलाह दी गई है। नोटिफिकेशन में उन सभी विषयों की सूची दी गई जिनमें सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी। इधर, सीबीएसई दसवीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी 15 जुलाई से शुरू होंगी लेकिन दसवीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं की है।

Exit mobile version