-ग्रामीण क्षेत्रों में 16 जनवरी से 500 से ज्यादा शिक्षा किट का वितरण होगारू आकाश बागडी संगठन की ओर से जल्द निशुल्क एम्बूलेंस भी चलाई जाएगीरू निर्मल पंडित
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की अपनी सबसे बडी मुहिम का आगाज 15 जनवरी को समारोह पूर्वक करेगा। संगठन की ओर से 11 बेटियों को गोद लिया जा रहा है और 500 से ज्यादा शिक्षा किट का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों की उन बेटियों को किया जाएगा जो आर्थिक कारणों से स्कूल से नहीं जुड पाई है।
श्री जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने रविवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने का है। इसी ध्येय को लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की मुहिम राजस्थान स्तर पर चलाई जाएगी और इसे फिर राष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाया जाएगा। बागडी ने बताया कि केवल आर्थिक कारणों से कई बेटियां पढने नहीं जा रही है, इसलिए प्रारंभिक स्तर पर संगठन ने 11 बेटियों को गोद लिया है जिनकी पढाई की व्यवस्था संगठन की ओर से की जाएगी। फिलहाल 12वीं तक इनकी पढाई की जिम्मेदारी ली जाएगी और बाद में इसको कॉलेज स्तर तक बढाने का विचार भी किया जा सकता है। संगठन की शक्ति बढने के साथ ही बेटियों को गोद लेने की संख्या में विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही 15 जनवरी को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के शुभारंभ के बाद 16 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को शिक्षा किट का वितरण किया जाएगा ताकि उनके पढने लिखने में कोई दिक्कत नहीं हो।
श्री बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से एक निशुल्क एम्बूलेंस भी जल्द शुरु की जाएगी जो सर्वसमाज के लिए उपलब्ध रहेगी। मरीज को घर से अस्पताल छोडने और वापस घर लाने के लिए एम्बूलेंस उपलब्ध होगी। बेटी बचाओ मुहिम के लिए जागरुकता फैलाने संगठन की ओर से एक यूट्यूब चौनल भी 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
संगठन के संस्थापक निर्मल पंडित ने कहा कि संगठन का गठन हुए अभी दो महीने ही हुए हैं, लेकिन अब तक काफी सेवा कार्य किए जा चुके हैं। कैंसर पीडित एक महिला को ढाई लाख रुपए और आर्थिक रुप से परेशान एक महिला को 11 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाने के साथ करीब 6 हजार शिक्षा किट का वितरण किया गया है। श्री पंडित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बेटियों को पढाया नहीं जा रहा है या बीच में ही पढाई छुडवाई जा रही है। इसके कई कारण है जिनको देखते हुए संगठन कोशिश करेगा कि ज्यादा से ज्यादा बेटियां शिक्षा से जुडे। पत्रकार वार्ता में महिला प्रदेश अध्यक्ष पिंकी चौहान, जिलाध्यक्ष आशा राणावत, अनिता शक्तावत व कौशल्या सालवी सहित कई महिला पदाधिकारी भी उपस्थित थीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.