Site icon 24 News Update

11वें इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर को यादगार बनाने का संकल्प
-11वें इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर 2025 की तैयारियों को लेकर कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Advertisements


उदयपुर, 24 नवंबर। लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में होने वाले 11वें इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार को कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों का निर्धारण और आयोजन को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए रणनीतियां तय की गईं। बैठक की अध्यक्षता आयोजन पालक राकेश वर्डिया ने की, जबकि संयोजक तरुण दवे ने उपस्थित सदस्यों को आयोजन की प्रगति और भावी कार्ययोजना से अवगत कराया। 
बैठक के दौरान “मिशन 400 स्टॉल्स’ को सफल बनाने के लिए ठोस योजनाओं पर चर्चा हुई। तरुण दवे ने कार्यक्रम के विभिन्न विभागों की विस्तार से जानकारी दी और सदस्यों को उनके कार्यों एवं जिम्मेदारियों का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इस फेयर का उद्देश्य न केवल सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देना है, बल्कि उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार से जोड़ने का भी प्रयास है। 
कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से संपन्न करने और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गईं। बैठक में उपस्थित सभी 40 कार्यकारिणी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। इनमें गिर्वा इकाई के मुकेश सिन्हा, उमाप्रताप सिंह, कलड़वास इकाई के बाबू सिंह, अभिजीत शर्मा, सुखेर इकाई के राजेश शर्मा, गुड़ली इकाई के कैलाश शर्मा उपस्थित थे। इनके साथ चर्चिल जैन, दीपक जैन, अभय जोशी, मुकेश गुरानी, बृजमोहन भाटी और महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। 
बैठक में लघु उद्योग भारती उदयपुर जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने वाला यह फेयर उदयपुर के औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह आयोजन एमएसएमई सेक्टर के लिए उत्पाद और सेवाओं की प्रदर्शनी का बड़ा अवसर बनेगा, जहां स्थानीय उद्योग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को प्रस्तुत कर सकेंगे। 
फेयर का आयोजन फतह स्कूल ग्राउंड, उदयपुर में किया जाएगा, जिसमें देशभर से उद्यमी, उद्योगपति, और खरीदार बड़ी संख्या में शामिल होंगे। फेयर में तकनीकी सत्र, वर्कशॉप और बिजनेस नेटवर्किंग के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। 
बैठक के दौरान कार्यकारिणी सदस्यों में अद्वितीय उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। सभी सदस्यों ने एक स्वर में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version