निमंत्रण और अशीर्वाद का क्रम जारी
-स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा को लघु उद्योग भारती ने दिया निमंत्रण
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 13 दिसम्बर। लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर में होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर 2025 की तैयारियों के तहत निमंत्रण और वरिष्ठों के आशीर्वाद का दौर जारी है। निमंत्रण टीम ने राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को इस औद्योगिक मेले में आने का न केवल न्यौता दिया, बल्कि उनसे सहयोग और आशीर्वाद भी मांगा।
मेला संयोजक तरुण दवे ने बताया कि अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सान्निध्य में उदयपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज जोशी, कलड़वास इकाई के सचिव अभिजीत शर्मा, कलड़वास इकाई के उपाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित और मुख्य इकाई के कार्यकारी सदस्य चर्चिल जैन सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री खर्रा को मेले की उपयोगिता व तैयारियों की वृहद जानकारी दी।
खर्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल क्षेत्रीय उद्योगों और कारीगरों को नई पहचान दिलाते हैं, बल्कि स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का अवसर भी प्रदान करते हैं। यह मेला एमएसएसमी उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगा और रोजगार सृजन के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि 11वां इंडिया इंडस्ट्रीयल फेयर आगामी 10 से 13 जनवरी 2025 तक उदयपुर के डीपीएस के मैदान में होने जा रहा है। मेले में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापारी और उद्योगपति भाग लेंगे, जहां विभिन्न उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मेले का उद्देश्य स्थानीय एमएसएमई इकाइयों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच दिलाना, उद्योगों के बीच व्यापारिक साझेदारी और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना व स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को अपनी रचनात्मकता और उत्पादों का प्रदर्शन करने का मंच देना है। इस मेले में 400 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत वैश्विक मंच प्रदान करने की पहल की जा रही है।

