24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री रामेश की दिक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारत वर्ष में इसे महत्तम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पिछले 28 माह से महत्तम महोत्सव के हर पल हर क्षण को साधुमार्गी जैन संघ के प्रत्येक परिवार ने जिया है। और आचार्य रामेश द्वारा प्रदत्त विभिन्न 9 आयामों से जुड कर इस सुअवसर पर आचार्य के चरणों में कुछ भेंट दे सके, इसी अहोभाव से संघ ने जुड़ते हुए राष्ट्रीय,अंचल, स्थानीय स्तर पर घर-घर, हर घर तक महत्तम महोत्सव की प्रभावना को हर स्वरुप में स्वीकार करते हुए स्वयं महत्तम बनने का प्रयास कर महत्तम का भव्य परचम लहराया है।
आचार्य श्री रामेश द्वारा प्रदत्त विभिन्न आयामों को धरातल पर उतारने के लिये संघ व पुरे जैन समाज मे 22 दिसंबर से आचार्य श्री रामलाल जी म. सा के स्वर्णिम संयम जीवन का महामहोत्सव के अंतिम पड़ाव 50 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज ग्रैंड समर्पणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा हे, 22 दिसम्बर रविवार से ग्रैंड समर्पणा दिवस पर आने वाले 50 दिनों के उत्सव का आगाज़ होगा जो आगामी 09 फरवरी 25, रविवार तक जारी रहेगा ग्रैंड समर्पणा दिवस के प्रथम दिवस को राश्ट्रीय स्तर पर सकल जैन समाज द्वारा सामुहिक एकसन के रूप में मनाया जा रहा हे साधुमार्गी जैन संघ के प्रवक्ता दिलीप बक्षी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि स्थानीय संघ द्वारा 1008 एकासन का लक्ष्य लेते हुए इस हेतु वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है घर घर जाकर इस महामहोत्सव का हिस्सा बनने के लिये जैन अजैन सभी श्रावक श्राविकाओं से आग्रह किया जा रहा है। संघ अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल ने बताया कि शुक्रवार सांय तक करीब 600 से अधिक ने एकासन के लिये अपने नाम लिखवा दिये है और प्रयास जारी है। संघ मन्त्री सुशील नागोरी ने बताया कि रविवार को प्रातः साढे आठ बजे समता भवन में समता शाखा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी उसके बाद नवकार मन्त्र का जाप और तत्पश्चात शासन दीपिका चेतन श्री जी एवं किरण प्रभाजी मसा के मुखारविन्द से अमृतदेशना दी जावेगी तत्पश्चात विगत चातुर्मास में हुई तपस्वीयों का बहुमान एवं विहार सेवा में सेवा देने वाले का बहुमान किया जावेगा एवं दोपहर साढे बारह बजे आदर्श कॉलोनी स्थित राजेन्द्र सुरी ज्ञान मन्दिर में सभी एकासन करने वाल तपस्वीयों का सामुहिक एकासन का आयोजन किय जावेगा। जिसमें सभी युवाओं ओर संघ के सदस्यों को सेवा देने का आग्रह किया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.