Site icon 24 News Update

कर्नाटक में विधायकों की सैलरी में 100% बढ़ोतरी: मुख्यमंत्री और मंत्रियों का वेतन दोगुना

Advertisements

24 News update National desk. सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी, 6 महीने के लिए 18 विधायक निलंबित

कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान सैलरी वृद्धि से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी को 100% बढ़ाने का विधेयक पारित कर दिया गया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने के मुद्दे पर जोरदार विरोध किया, जिसके चलते 18 भाजपा विधायकों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया

वेतन में कितनी बढ़ोतरी?

विवरणअभी (₹)बढ़ोतरी के बाद (₹)
मुख्यमंत्री का वेतन75,0001.5 लाख
विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति का वेतन75,0001.25 लाख
मंत्रियों का वेतन60,0001.25 लाख
विधायकों की सैलरी40,00080,000
HRA (गृहनिवास भत्ता)1.2 लाख2 लाख
सप्लीमेंट्री अलाउंस4.5 लाख5 लाख
एडिशनल ट्रैवल अलाउंस (कंपेनियन समेत)1 लाख2 लाख
फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस2.5 हजार10 हजार
कॉन्सिटेंसी ट्रैवल अलाउंस60 हजार80 हजार
रेलवे/हवाई किराया (सालाना)2.5 लाख3.5 लाख
टेलीफोन चार्ज20 हजार35 हजार
कॉन्सिटेंसी अलाउंस60 हजार1.10 लाख
डाक शुल्क5 हजार
पर्सनल असिस्टेंट की सैलरी20 हजार25 हजार

सैलरी बढ़ोतरी का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य

राज्य के खजाने पर असर

इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर सालाना लगभग ₹10 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सरकार का कहना है कि यह संशोधन 2022 में तय हर पांच साल में वेतन संशोधन की नीति के तहत किया गया है।

अमीर विधायकों की सूची में कर्नाटक सबसे आगे

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 31 विधायकों के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ₹1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं।

वेतन वृद्धि के इस फैसले पर विपक्ष और जनता के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कई लोगों ने इसे अनुचित लाभ बताया, खासकर तब जब राज्य में आर्थिक चुनौतियां बनी हुई हैं।

Exit mobile version