24 न्यूज अपडेट उदयपुर। पिछले पांच वर्ष में मन्दिरां मेलां व धार्मिक जलसों में महिलाआें के जेवरात एंव चैन काटने की 100 से अधिक वारदात करने वाली शातिर महिला व पुरूष गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। गिरोह से 10 लाख रूपये की कीमत की सोने की चैने चेन काटने के कटर एंव ईको कार जब्त । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर पुलिस थाना टीम द्वारा कार्रवाई की गई। थानाधिकारी प्रतापनगर भरत योगी को 24 मई को स्पेशल टीम के विक्रम सिंह हैड कानि व अखिलेश्वर कुमार हैड कानि व पुलिस थाना प्रतापनगर के आसूचना अधिकारी नगेन्द्र सिंह को मुखबीर की सूचना मिली कि एक ईको कार में दो पुरूष व चार महिलाये अम्बेरी की तरफ से देबारी की तरफ आ रहे हैं जो संदिग्ध हो मन्दिरों मेलोंव धार्मिक जुलसो में भीड भाड में महिलाओ के कीमती जेवरात व चैन काटते है तथां आज देबारी क्षेत्र के घाटा वाला माताजी मन्दिर में भी महिलाओ के जेवरात व चैन काटने की फिराक में आ रहे है। टोली बनाकर भीड भाड में चैन एंव जेवरात काटने की वारदात करते है। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव छगन राजपुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन मे भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम स्पेशल टीम से विक्रम सिंह हैड कानि श्री अखिलेश्वर हैड कानि, नगेन्द्र सिंह कानि सुनिल कुमार कानि महिला कानि दशरथ कानि चेतना के देबारी नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर पहुंचकर ईको कार में बैठे चार महिलाये व दो पुरूष को संदिग्ध होने से उनसे पूछताछ कर तलाशी ली गयी तो पूछताछ पर उन्होंने मामादेव मेला नाडोल जिला पाली दशा माता मेला डबोक हरियाली अमावस्या मेला सुखाडिया सर्कल . जावर माता मन्दिर टिडी उदियापोल बस स्टेण्ड डीपो एंव अन्य धार्मिको जुलसां मेलों व अन्य स्थानों से महिलाओ के गले से जेवरात मंगलसुत्र एंव चैन काटने वारदाते कबुल कर मौके पर चोरी की गयी सात चैने एंव चैन काटने के कटर अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किये गये। पुलिस ने मीरा कालबेलिया पत्नी श्री खेमराज कालबेलिया उम्र 43 साल निवासी रजोल थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर, आशा कालबेलिया पत्नी बोबीन कालबेलियाउम्र 28 साल निवासी धोल की पाटी डाकन कोटडा हाल निवासी खरपीणा थाना गोवर्धन विलास, सोवनी कालबेलिया पत्नी खेमा कालबेलिया उम्र 40 साल निवासी चिकला थाना ऋषभदेव जिला उदयपुर, दाखु कालबेलिया पत्नी धन्ना कालबेलिया उम्र 45 साल निवासी देवपुरा थाना जावमाइंस, जीतु कालबेलिया पिता धन्ना कालबेलिया उम्र 30 साल निवासी देवपुरा थाना जावरमाइंस जिला सलुम्बर, खेमराज कालबेलिया पुत्र नाथु कालबेलिया उम्र 42 साल निवासी रजोल थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर।
तरीका वारदात :- सभी अभियुक्तगण एकत्रित होकर ईको कार में बैठकर अलग अलग जिलो मन्दिरो धार्मिक जुलसो एंव मेलो मे जाकर महिला अभियुक्तगण भीड भाड. मे महिलाओ के पास झुण्ड बनाकर चलती है तथा भीड भाड मे धक्का मुक्की का बहानाकर अपने पास रखे विशेष ज्वैलर्स के काम आने वाले कटर पर कपडे की सिलाई कर उन कटर की सहायता से जवेरात मंगलसूत्र एंव चैने काटकर साथी महिलाओ को आगे पकडाकर निकल जाती है ताकि किसी को उन पर शक होने पर भी उनकी तलाशी लेने पर भी उनकी तलाशी में कोई चैन या जेवरात नही मिले। पुरुष सदस्य आस पास गाडी लेकर तैयार रहते और वारदात कर वंहा से गाडी मे बैंठकर फरार हो जाते है। बाद में आपस में बैठकर चोरी के जेवरात का बंटवारा कर लेते है।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.