24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत एवं हिरणमगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय शिविर में 10 दिन के बाद वर्कशाप का समापन भव्य तरीके से संपन्न हुआ समापन समारोह शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में रविवार को हुआ जिसमें राहुल निचलानी द्वारा चलाए गए वर्कशॉप में सर्टिफिकेट देकर व ऊपरना पहना कर सम्मानित किया गया इसमें समस्त पूज्य पंचायत के पदाधिकारी मौजूद रहे , सभी सिखाने वाले शिक्षकों को सर्टिफिकेट देकर सभी सेवा भावी वॉलंटर को भी सम्मान पत्र दिया गया, सम्मान समारोह में समाज के सभी पदाधिकारीयों द्वारा सभी सिंधी समाज के सिखाने वाले शिक्षक एवं सीखने वालों सभी महिलाओं एवं बच्चियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष दादा प्रताप राय जी चुघ एवं पूज्य जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री हरीश जी राजानी ने वर्कशॉप की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह शिविर लगाने के लिए बताया
शिक्षक जिन्होंने अपनी निशुल्क सेवाएं दी
इस शिविर मे लक्षिता साधवानी ने योगा, हीना तलरेजा ने मेक अप, आयुषी वाधवानी ने नेल आर्ट, लवी बत्रा ने हेअर आर्ट, मेहंदी मे भूमिका चावला, चॉकलेट्स मे नीलम तलदार, प्रीमिक्स उर्मी वरलानी, आर्ट करप्ट प्रेरणा तलरेजा, पार्वती रामचंदानी रंजना छाबड़ा, इंग्लिश प्रज्ञा तलरेजा, दिनेश सचदेव ने अपनी सेवाएं निशुल्क दी। 15 तारीख को होने वाले यूपीएससी सेमिनार की भी चर्चा इस प्रोग्राम मे हुई अतः जल्द ही समाज हित मे महिला आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने की वर्कशॉप लगाने का निर्णय हरीश राजानी द्वारा लिया गया। समाज सेवी हरीश राजानी ने बताया कि ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख कर दो बच्चियों ने अभी सीख कर इन्हीं दोनों अपना खुद का ब्यूटी पार्लर का बिजनेस शुरू किया है यह उन बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास है जो अपने हुनर और अपनी मेहनत से अपना घर परिवार आराम से चला सकती हैं। आज समापन समारोह मे समाज के भारत खत्री, सुरेश चावला, सुनील खत्री, अशोक पाहुजा, राजेश चुघ, मनोज कटारिया, किशोर झांबानी, प्रकाश रूपचंदानी, डॉ अशोक छांदवानी, रमेश दतवानी एवं कमलेश राजानी मौजूद रहे जिन्होंने समाज की बच्चियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.