Site icon 24 News Update

10 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार : मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में 2 साल से था फरार

Advertisements

24 news update जयपुर 25 मार्च। बाड़मेर जिले की थाना गुड़ामालानी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी सीताराम उर्फ ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र रामकिशन निवासी विश्नोईयों की ढाणी भाणिया थाना शिवपुरा जिला पाली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित है।

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि वाछित ईनामी अपराधियो की धरपकड़ के लिए महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान मे कार्रवाई करने दिशा निर्देश जारी किए गए। थाना गुड़ामालानी के मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में सप्लायर सीताराम उर्फ ओमप्रकाश विश्नोई लम्बे समय से फरार चल रहा था।

काफी प्रयासों के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर कार्यालय से आरोपी पर 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई। एसएचओ देवी चन्द ढाका मय टीम द्वारा आसूचना संकलन करते हुए आरोपी के छुपने के स्थानो की जानकारी कर तकनीकी सहयोग से ईनामी अपराधी सीताराम उर्फ ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।

इस कार्रवाई में एसएचओ देवी चन्द ढाका सहित हेड कांस्टेबल वीरम खान, कांस्टेबल चेतन राम, छता राम, शैतान सिंह, महिला कांस्टेबल जमना एवं कांस्टेबल चालक भंवरा राम शामिल थे।
——————

Exit mobile version